
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। हर रोज कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन लोगों को अस्पतालों में इलाज मिलना मुश्किल हो रहा है। बुखार, गले में दर्द, सांस लेने में परेशानी वाले मरीजों को कोरोना का टेस्ट कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके बावजूद लोगों का कोरोना का टेस्ट नहीं हो पा रहा है।
ऐसा ही एक ताजा मामला जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में सामने आया है। मरीजों का कहना है कि वे सुबह आठ बजे से अस्पताल की लाइन में लगे हुए है। कार्ड भी बना दिए गए, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध नहीं है, कह दिया गया है। इससे सैकड़ों की संख्या में लोगों को बिना इलाज के लिए घर लौटने पर मजबूर होना पडा। इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो में जहांगीरपुरी के एच ब्लॉक निवासी वरुण ने बताया कि वह सुबह आठ बजे से अस्पताल में पर्ची बनवाने के लिए लगा हुआ था। करीब एक घंटे बाद नंबर आया। उन्होंने बताया कि उन्हें बुखार और गले में दर्द है। वह अपना कोरोना का टेस्ट कराने आया था। अब अस्पताल का स्टॉफ कह रहा है कि यहां कोई डॉक्टर नहीं है।
मरीजों का आरोप है जब अस्पताल में डॉक्टर ही उपलब्ध नहीं है तो बंद कर देना चाहिए। एक अन्य महिला का कहना है कि सुबह से भूखे प्यासे लाइन में लगे हुए है। जब पर्चा बन गया है, अब अस्पताल में डॉक्टर नहीं है। वीडियो में मरीज कह रहे है कि जब कोरोना संदिग्धों की जांच ही नहीं होगी तो कोरोना बीमारी कैसे ठीक हो पाएगी। इससे तो कोरोना के मरीजों की संख्या और अधिक बढेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30jUbEk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment