डिवीजनल कमिश्नर संजय जून ने सोमवार को डीसी यशपाल व सभी इंसिडेंट कमांडर के साथ बैठक कर कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा सभी इंसिडेंट कमांडर अपने एरिया में कोविड-19 से संबंधित मरीजों के लिए व्यापक स्तर पर संसाधन तैयार रखें। भारत सरकार व हरियाणा सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं व प्रबंध समय पर सुनिश्चित हों।
उन्होंने कहा होम क्वॉरेंटाइन करने वाले मरीज के संबंध में यह पता अवश्य लगाया जाए कि मरीज के घर में क्वॉरेंटाइन रहने की उचित व्यवस्था है या नहीं। अगर उसके घर में क्वॉरेंटाइन की उचित सुविधा नहीं है तो ऐसे मरीज को कोविड केयर सेंटर में रखा जाए।
उन्होंने कहा सभी इंसिडेंट कमांडर अपने एरिया में कंट्रोल रूम को पूरी तरह एक्टिव रखें तथा लोकल कमेटियों से आने वाली सूचनाओं का रिकॉर्ड्स रखते हुए इसकी सूचना जिला कंट्रोल रूम में भी भेजना सुनिश्चित करें। बैठक में डीसी यशपाल यादव ने बताया जिले में अलग-अलग जोन बनाकर कोविड-19 के मद्देनजर आठ इंसिडेंट कमांडर लगाए गए हैं।
उन्होंने कोविड-19 की टेस्ट प्रक्रिया, साधारण बेड व ऑक्सीजन सुविधा से युक्त बेड की संख्या तथा वेंटिलेटर की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। बैठक में एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, बीडीपीओ तथा नायब तहसीलदार आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37RNACV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment