
गुड़गांव में पत्नी के कोरोना संक्रमित होने के बाद एक प्राइवेट कंपनी के मैनेजर ने सोसायटी की चौथी मंजिल से कूदकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। यह गुड़गांव इस तरह का दूसरा मामला है। इससे पहले गत 30 अप्रैल को एक व्यक्ति ने पत्नी के संक्रमित होने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
वहीं पुलिस ने बुधवार को मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और उसका कोरोना सेम्पल भी जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की मानें तो पत्नी के कोरोना संक्रमित होने के बाद से वह तनाव में था। वहीं बुधवार को भी कोरोना संक्रमित पांच लोगों ने दम तोड़ दिया, जिससे पिछले पांच दिन में 32 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
मंगलवार को डॉक्टरों ने उनकी पत्नी को डिस्चार्ज कर होम क्वारेंटाइन किया था। जबकि उनका एक बेटा पहले से होम क्वारेंटाइन था। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही कि जाएगी।
पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, खुदकुशी का कारण तनाव मान रही है
मूलरुप से हैदराबाद निवासी राज गोपालन (45) अपनी पत्नी को मंगलवार को ही मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर लाया था। बुधवार अलसुबह 3.40 बजे सोसाइटी के गार्ड ने के-टावर के पास किसी के गिरने की जोरदार आवाज सुनी। जब वह आवाज सुनकर मौके पर गया था। राजगोपालन चार कदम चलकर गिर गया और वहीं दम तोड़ दिया।
सूचना के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें आई और शव को लेकर चली गई। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। एसीपी सिटी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 8 दिन पहले मृतक की पत्नी कोरोना संक्रमित आने पर उसे मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था। डॉक्टरों ने एहतियातन उनके छोटे बेटे को भी होम क्वारेंटाइन कर दिया था।
मंगलवार को डॉक्टरों ने उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर महिला को घर पर क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी थी। उस समय से ही राज गोपाल काफी परेशान था। परिवार के अनुसार रात को उसने घर पर किसी से ज्यादा बात नहीं की और अलसुबह उसने चौथी मंजिल स्थित फ्लैट के कमरे की खिड़की से कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस इसका कारण तनाव ही मान रही है। पुलिस के अनुसार राजगोपालन एक निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह करीब 2 साल से अपनी पत्नी के साथ इस फ्लैट में रह रहा था।
गुड़गांव में काेरोनावायरस के 180 नए मरीज मिले
गुड़गांव में बुधवार को 5 कोरोना संक्रमित लोगों ने दम तोड़ दिया। जिससे 5 दिन में लगातार 32 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 51 हो गया है। वहीं बुधवार को 180 नए संक्रमित मिले हैं, जिससे कुल संक्रमित का आंकड़ा 3862 तक पहुंच गया। इनमें से अब तक 1949 लोग रिकवर हो चुके हैं जबकि 1862 एक्टिव केस हैं। ऐसे में रिकवर होने वाले पेशेंट की तुलना में अब एक्टिव केस कम हो रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। लेकिन अचानक कोरोना से होने वाली मौतें बढ़ गई हैं। 13 जून से 17 जून के बीच 32 लोगों की मौत हो चुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ecBWVn
via IFTTT
No comments:
Post a Comment