प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा सोमवार को अचानक मंझावली गांव के नजदीक लगते यमुना नदी का दौरा किया। आसपास रेती के स्टॉक को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और खनन विभाग के अधिकारियों से इसे जमा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। खनन मंत्री ने कहा यदि पुलिस अपने इलाके में चौकसी बरते तो कोई भी नदी से रेत चोरी नहीं कर सकता।
उन्होंने अधिकारियों से कहा नदी के किनारे लगती जमीन से सरकार की अनुमति के बिना रेत की खुदाई कराने वाले जमीन मालिकों पर भी केस दर्ज करें। तभी रेती चोरी की शिकायतों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने मंझावली गांव के नजदीक लगते गढ़ी और बेगमपुर घाट के अलावा उत्तरप्रदेश के मोतीपुर सीमा से लगते इलाकों का दौरा किया। यहां से लगातार रेत की चोरी की शिकायतें आ रही थीं।
एक-दो जगह रेती के स्टॉक को देखते हुए खनन मंत्री ने स्टॉक करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरान उनके साथ खनन विभाग के अधिकारी संजय सब्बरवाल, खनन विभाग के इंस्पेक्टर कमलेश, तिगांव थाना प्रभारी जसवीर सिंह आदि थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37cDw7b
via IFTTT
No comments:
Post a Comment