
काेरोना को लेकर केन्द्र और दिल्ली सरकार में राजनीति शुरू हो गई है। दिल्ली भाजपा ने आरोप लगाया है कि व्यवस्था सुधारने की बजाय पिछले दो दिन से सीएम अरविंद केजरीवाल व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया होम आइसोलेशन और कोरोना मरीज के कोविड केयर सेंटर जाने पर राजनीति कर रहे हैं।
सिसोदिया द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पलटवार करते हुए राजनीति न करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि अब केंद्र के हस्तक्षेप के बाद व्यवस्था पटरी पर आने लगी है। यही वजह है कि दिल्ली में संक्रमण होने की दर में 10 प्रतिशत की कमी आई। गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली की जनता जानती है कि पिछले 80 दिनों में केजरीवाल मॉडल की वजह से दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z5DZ7A
via IFTTT
No comments:
Post a Comment