छठा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस रविवार को मनाया गया। इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों ने सोशल डिस्टेंस में रहकर अपने परिवारों के साथ योग किया। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी अपने परिवार के साथ योग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की प्राचीन विधा रही है। योग मनुष्य को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। इस बार कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण सार्वजनिक व सामूहिक रूप से योग का आयोजन नहीं किया गया। इसलिए लोगों ने अपने घर पर ही रहकर परिवार के सदस्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
योग को बनाये जीवन का हिस्साः कुलपति
जेसी बोस विश्वविद्यालय में भी योग दिवस मनाया गया। इस दौरान 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने योगिक क्रियाओं में हिस्सा लिया। योग विशेषज्ञ की देखरेख में विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया गया। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार, कुलसचिव डॉ. एसके गर्ग तथा डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. लखविंदर सिंह सहित निरामयं योग क्लब से जुड़े सदस्यों ने सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित योग सत्र में हिस्सा लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ennp9G
via IFTTT
No comments:
Post a Comment