
हरियाणा में अनलॉक-1 का 10वां दिन है। बुधवार को फरीदाबाद में भीहोटल, रेस्तरां और सैलून खुल गए। फरीदाबाद के डीसी ने मंगलवार देर शाम को इस संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी थी। फरीदाबाद में सैलून संचालकों के लिए पीपीई किट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि अभी भी गुड़गांव और फरीदाबाद में मॉल और धार्मिक स्थल नहीं खुले हैं। इसको लेकर हरियाणा सरकार ने कोई गाइडलाइन नहीं जारी की है।
फरीदाबाद के डीसी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक होटल, रेस्टोरेंट में दो गज की दूरी का पालन करते हुए आधी सीटों पर ही मेहमानों को बैठा सकेंगे। इससे ज्यादा लोग अंदर नहीं होने चाहिए। समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा और स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। टेबल पर ही सर्विस दी जाएगी, बफे सर्विस नहीं होगी। सैलून में पीपीई किट का इस्तेमाल करना होगा। सीट से ज्यादा ग्राहक अंदर नहीं होंगे। सेनेटाइज समय-समय पर किया जाएगा। बुखार वाले व्यक्ति को किसी जगह प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
प्रदेश में 45 पहुंचा कोरोना से मौत का आंकड़ा
प्रदेश में कोरोना की वजह से 45 लोगों की जान जा चुकी है। गुड़गांव में 11, फरीदाबाद में 15, सोनीपत में 4, अम्बाला में 2, पानीपत में 4, जींद में 3, करनाल में 2, रोहतक में 3, हिसार में 1 मौत हो चुकी है।
प्रदेश में जिलेवार ये है कोरोना की स्थिति
- फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 5209 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 2329, फरीदाबाद में 814, सोनीपत में 474, झज्जर में 112, रोहतक में 205, पलवल में 142, करनाल में 108, नूंह में 102, हिसार में 97, अंबाला में 98, नारनौल में 106, पानीपत में 86, भिवानी में 81, सिरसा में 57, कुरुक्षेत्र में 55, रेवाड़ी में 63, कैथल में 45, जींद में 54, फतेहाबाद में 45, चरखी-दादरी में 35, पंचकूला में 41 तथा यमुनानगर में 25 संक्रमित मरीज हैं।
- वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1807 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 640, फरीदाबाद में 196, सोनीपत में 186, झज्जर में 97, नूंह में 73, पानीपत में 57, पलवल 54, अंबाला में 53, करनाल में 47, नारनौल में 64, पंचकूला में 26, जींद में 26, कुरुक्षेत्र में 31, हिसार में 36, सिरसा में 38, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 9, फतेहाबाद में 15, रोहतक में 82, फतेहाबाद में 15, कैथल में 18, भिवानी में 30 तथा चरखी-दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f8R32f
via IFTTT
No comments:
Post a Comment