पुलिस सुरक्षा दावों के बीच दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने प्राइवेट कंपनी कर्मचारी को ब्लैड मारकर तीन लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने दूसरे कर्मचारी को चाकू मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना के बाद डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कर्मचारी के बयान पर पुलिस ने 5 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वारदात के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार डीएलएफ फेज-1 स्थित मॉडर्न बाजार में झारखंड निवासी संजय कुमार नौकरी करता है। गत शनिवार दोपहर को आउटलेट से तीन लाख रुपए नकदी लेकर अपने साथी स्वामीनाथ के साथ इको गाड़ी में बैठकर जेएंडके बैंक जा रहा था। अर्जुन मार्ग के पास पीछे से तेज रफ्तार में आई सफेद रंग की ऑल्टो कार के चालक ने ओवरटेक किया।
गाड़ी में पांच युवक बैठे हुए थे। कर्मचारी कुछ समझ पता इससे पहले कार से दो नकाबपोश युवक निकले, जिनके हाथ में ब्लैड थी। इको गाड़ी के पास आते ही एक बदमाश ने स्वामीनाथ के हाथ पर ब्लैड मारकर रुपयों का बैग छीन लिया। जब उसने विरोध करन चाहा तो दूसरे बदमाश ने चाकू मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाश गाड़ी लेकर फरार गोल्फ कोर्स पर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल कर्मचारी को निजी अस्पताल में दाखिल कराया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Nj2Qza
via IFTTT
No comments:
Post a Comment