पीटीआई शिक्षकों ने बुधवार को शिक्षा विभाग के कार्यालय से सेक्टर-28 स्थित केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय तक मार्च निकाला और डेढ़ घंटे तक धूप में बैठकर प्रदर्शन किया। करीब डेढ़ घंटे बाद कार्यालय के कर्मचारी उनका ज्ञापन लेने पहुंचे। धरने पर मंत्री अथवा सीनियर डिप्टी मेयर के न मिलने पर शिक्षकों ने नाराजगी जताई। शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
हरियाणा विद्यालय संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। जो पीटीआई वर्ष 2010 में लगे थे, अब सरकार ने उन्हें बाहर कर दिया है। यह कहां का न्याय है। पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार ने यह मन बना लिया है कि 2010 में पीटीआई भर्ती शिक्षकों की नहीं सुननी है।
यही कारण है कि सरकार कोई उचित फैसला नहीं ले रही। उन्होंने कहा यदि सरकार ने उनकी समस्याएं नहीं सुनीं तो वह आंदोलन और तेज करेंगे। धरने में संघ के जिला प्रधान भीम सिंह, जिला सचिव वीरेंद्र सिंह, खंड सहसचिव उपकार फौगाट और जिला कार्यकारी सदस्य रविंद्र, पदाधिकारी राज सिंह आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gLgHvP
via IFTTT
No comments:
Post a Comment