
इंद्रलोक पुलिस चौकी पर दो पक्षों में झगड़े के बाद जमकर बवाल हुआ। कुछ लोगों ने चौकी पर ही हमला कर दिया, जहां पथराव और लाठी डंडे चले। इस कारण आत्मरक्षा के लिए चौकी इंचार्ज को दो राउंड फायर करने पड़े। बुधवार रात हुई इस घटना में चौकी इंचार्ज समेत कई लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान शाहरुख, सादकीन और अशकीन के तौर पर हुई। पुलिस ने बताया सराय रोहिल्ला इलाके की इंद्रलोक चौकी में बीती रात अखलाक नाम का एक शख्स शिकायत करने पहुंचा। जिसने पुलिस को बताया सादकीन ने अपने भाईयों के संग मिलकर उस पर हमला किया और लूटपाट की।
इस शिकायत के मद्देनजर पुलिस ने पूछताछ करने के लिए आरोपियों को चौकी में बुलाया। उनसे घटना को लेकर सवाल जवाब किए जा रहे थे, तभी वे भड़क उठे। उन्होंने अपने कुछ साथियों को चौकी बुला लिया। लाठी डंडे लेकर आए कुछ लोगों ने चौकी में मौजूद स्टाफ पर हमला कर दिया।
पुलिस के ऊपर पथराव भी किया गया। नावेद नाम के शख्स ने पुलिस पर गोली भी चलायी। इसके जवाब में चौकी इंचार्ज पंकज ने आत्मसुरक्षा के लिए दो राउंड फायर किए और किसी तरह स्टाफ के संग मिल तीन लोगों को वहीं काबू में किया। यहां फायरिंग और पुलिस के एक्शन तो देख मौके पर जुटी भीड़ में शामिल लोग वहां से भाग गए। इस घटना की बाबत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MNrhoj
via IFTTT
No comments:
Post a Comment