
पश्चिम विहार के जीएच 17 के आरडब्ल्यू की ओर से की गई कोरोना पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था से प्रेरणा लेते हुए दिल्ली के रेजीडेंट वेलफेयर एसोशिएशन, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियां संकट के समय आगे आने लगी है। वे कोरोना मरीजों के लिए अपने सोसाटियों, कालोनियों में ऑक्सीजन सुविधा से लैस क्वारिन्टाइन कम री-क्रीएशन सेंटर खोल अस्पतालों को आईना दिखा रही है। रोहिणी से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को न्यू सरस्वती को-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसायटी द्वारा तैयार वातानुकूलितऑक्सीजन सुविधा से लैस क्वारेंटाइन कम री-क्रीएशन सेंटर का उद्घाटन किया।
मौजूद है मेडिकल की सभी सुविधा
सोसायटी में ही में कोरोना पेशेंट के लिए तैयार किए गए वातानुकूलित क्वारिन्टाइन कम रीक्रिएशन सेंटर में दो 6बेड, 2ऑक्सीजन सीलेंडर, ऑक्सीजन मीटर, बीपी मशीन, शुगर मशीन के साथ सभी प्रकार की इमरजेंसी में काम आने वाली दवाइयां रखी गई है। साथ में नहाने एवं शौचालय का भी पूरा प्रबंध किया गया है। गरम पानी के लिए भी बड़ी मशीन लगाई गई है। साफ सफाई का भी विशेष प्रबंध किया गया है। इसके साथ ही इस क्वारिन्टाइन कम रीक्रिएशन सेंटर खोलने का स्थानीय डीएम से भी अनुमति भी प्राप्त कर ली गई है।
- मुख्यमंत्री को चैनलों से प्रचार से फुर्सत नहीं है। दिल्ली के कोविड अस्पताल उसी को भर्ती करते हैं जिसके पास कोविड पॉजेटिव का रिपोर्ट होता है। कोविड की टेस्ट हो नहीं रही है। नॉन कोविड अस्पताल सिफारिश, हल्ला के बाद फ्लू सेंटर पर कोविड का टेस्ट कर लेती है पर भर्ती तब तक नहीं करती जब तक रिर्पोट नहीं आ जाती। मैं दिल्ली के सभी 1700 कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के आरडब्ल्यू से आह्वान करता हूं कि खुद क्वारिन्टाइन कम रीक्रिएशन सेंटर का अपने खर्च पर निमार्ण कर कोरोना संक्रमितों का जान जान बचाने के लिए आगे आए। -विजेन्द्र गुप्ता, विधायक, रोहिणी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XWTCPm
via IFTTT
No comments:
Post a Comment