फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर की नई वेब सीरीज ट्रिपल एक्स-2 विवादों में आ गई है। एकता कपूर के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज में सैन्य जवानों के परिवार को लेकर फिल्माए गए अश्लील सीन और डायलॉग पर पूर्व सैनिकों ने कड़ी आपत्ति जताई है। मार्टियर वेलफेयर फाउंडेशन ने पालम विहार पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। मार्टियर वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमेन मेजर डॉ टीसी राव ने बताया की हम फिल्मों या वेब सीरीज का विरोध नहीं कर रहे। हमारा विरोध उसमें दिखाए जाने वाले कंटेंट से है।
उन्होंने बताया की वेब सीरीज के बहाने एकता कपूर ने देश सेवा में न्योछावर होने वाले सैन्यकर्मियों को लेकर आपत्तिजनक चीजें दिखाई है। सीरीज में ये दिखाया गया है की जब सैनिक अपनी ड्यूटी पर जाता है तो उसकी पत्नी किसी गैर के साथ सेक्स करती है। सीरीज में सैन्य अधिकारी की वर्दी फाड़ी जाती है जिस पर अशोक स्तम्भ व ताज लगा हुआ है। यह सेना और सैन्यकर्मियों का अपमान है।
फाउंडेशन के सदस्य मेजर एसएन राव ने बताया की हरियाणा में 3.70 लाख से अधिक पूर्व सैनिक है इसके अलावा इनके परिवार के सदस्य है। उन्होंने चेतावनी दी की अगर एकता कपूर ने सीरीज से आपत्तिजनक कंटेंट और सीन नहीं हटाया तो इसके खिलाफ आंदोलन मुखर करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dLOp24
via IFTTT
No comments:
Post a Comment