दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार दिल्ली में 6000 नए बेड बढ़ाने जा रही है। इसके लिए दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली में बनें 3 कोविड हेल्थ केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 13 किया जा रहा है। दिल्ली में कोविड केयर केंद्र के बेडों को अब कोविड हेल्थ केंद्र के रूप में बदला जा रहा है। इससे कोरोना संक्रमितों के लिए बेड की संख्या में 6000 का इजाफा होगा।
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए तीन स्तर पर इलाज करने की सुविधा दी जा रही है। अस्पताल, कोविड हेल्थ केंद्र और कोविड केयर केंद्र। बता दें कोविड केयर केंद्र को क्वारेंटाइन केंद्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यहां हल्के या बिना लक्षण के मरीजों को रखा जाता है। जिनके घर पर आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं होती। या दूसरे राज्य से आए होते है।
कोविड हेल्थ केंद्र में उन मरीजों को रखा जाता है जिनमें लक्षण ज्यादा होते हैं और उन्हें इलाज की आवश्यकता होती है। ऐसे मरीजों के लिए सरकार ने कोविड हेल्थ केंद्र बनाए हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सरकार कोविड केयर केंद्र से लगभग 90 प्रतिशत बेड को कोविड हेल्थ केंद्र के रूप में तब्दील करने जा रही है। ऐसा करने कोविड हेल्थ केंद्र में बेड की संख्या 344 से बढ़कर 6 हजार से भी ज्यादा हो जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hO1YAH
via IFTTT
No comments:
Post a Comment