
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2,37,867 हो गई है। इस बीच, दिल्ली के अस्पतालों में बेड की किल्लत की खबर आई है। दिल्ली सरकार की 5 डॉक्टरों की कमेटी ने दिल्ली में सिर्फ दिल्ली के मरीजों को भर्ती कराने की सिफारिश की है। इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. महेश वर्मा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने कहा कि बाहरी राज्यों के लोगों को भर्ती कराने से नहीं रोका गया तो अस्पतालों में तीन दिन बाद बेड नहीं बचेंगे। अब सरकार को फैसला लेना है कि वह कमेटी की सिफारिश को लागू करे या नहीं। दिल्ली में 9300 कोरोना बेड हंै। 3900 भर चुके हैं। 26 हजार से ज्यादा मरीज हैं।
बेड की कालाबाजारी हो रही, हर निजी अस्पताल के रिसेप्शन पर अब सरकारी आदमी बैठेगा: केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि निजी अस्पतालों में बेड की कालाबाजारी हो रही है। इसलिए सरकार हर निजी अस्पताल के रिसेप्शन पर एक मेडिकल प्रोफेशनल बैठाएगी, जो सरकार को रिपोर्ट देगा। इलाज में गड़बड़ी करने वाले अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देश में आईसीयू-ऑक्सीजन वाले 3 लाख बेड
- देश में 2,92,586 कोरोना बेड हैं। आइसोलेशन के लिए 6.64 लाख बेड हैं।
- केंद्र ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने बेड खाली हैं।
सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ एफआईआर
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर एक एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि अस्पताल ने सैंपलिंग के नियमों का पालन नहीं किया। केंद्र सरकार के नियम फॉलो नहीं किए। इससे बीमारी और फैल सकती है। उधर, अस्पताल ने भी गलती मान ली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30hjp6g
via IFTTT
No comments:
Post a Comment