
कोरोना के संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। शुक्रवार को दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार एक दिन में 1330 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26334 पहुंच गई है। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को एक दिन में 25 मरीजों की कोरोना से मौत होने के मामले सामने आए है। इसके अलावा 4 अप्रैल से 2 जून तक 33 मृतकों की केस सीट देखकर डेथ ऑडिट कमेटी ने कोरोना से मौत होने की पुष्टि की है।
शुक्रवार को 58 मौतें जुड़ने के साथ अब तक 708 मरीजों की कोरोना से मौत होने की पुष्टि हुई है। इस बीच शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के सचिव कोरोना संक्रमित पाए गए। सचिव के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष सहित 28 लोगों का भी कोरोना का टेस्ट कराया गया है।
दिल्ली में पिछले 9 दिन में कोरोना के 11 हजार मामले
दिल्ली में 28 मई से 5 जून के बीच सिर्फ एक दिन यानी 1 जून को छोड़ दें तो रोजाना एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अगर इसी तरह से संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता रहा तो एक-दो दिन में ही दिल्ली देश में महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु को छोड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएगी। इन 9 दिनों में 10978 नए केस मिले हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MwzBbF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment