
राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। रविवार को दिल्ली सरकार के जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 1282 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28936 पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई है। लेकिन 8 मई से 5 जून तक 51 मौतें डेथ ऑडिट कमेटी ने कोरोना से होने की पुष्टि की है।
इसमें गुरुवार के दिन 21 और शुक्रवार के दिन 12 मौत होने की जानकारी दी गई है। अब दिल्ली दिल्ली में कोरोना से 812 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 355 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। इसको मिलाकर अब तक 10999 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। वहीं, अभी दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 17125 है।
243 वेंटिलेटर पर
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार के सरकारी और निजी अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 8049 बैड है। इसमें से 4250 बैड पर मरीज भर्ती है। वहीं, अभी दिल्ली में 3799 बैड खाली है। वहीं, आईसीयू/ वेंटिलेटर 480 है। जिसमें से 243 पर गंभीर मरीज है। 237 वेंटिलेटर मरीजों के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 285 बैड है। इसमें से 101 खाली है। वहीं, डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर मे 5965 बैड है।
ढाई लाख की जांच
दिल्ली में अभी तक 2 लाख 51 लाख 915 लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की गई है। दिल्ली में 12213 लोग कोरोना पॉजिटिव है। वहीं, दिल्ली में अभी 169 कंटेंनमेंट जोन बनाए गए है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली के निजी अस्पताल से कोविड-19 मरीज के इलाज के लिए उनके चार्जेस शेड्यूल की जानकारी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस ने मांगी है। इस संबंध में एक ऑफिस ऑर्डर इश्यू किया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37dUx0W
via IFTTT
No comments:
Post a Comment