
गुड़गांव में पिछले एक सप्ताह से जहां सैंपलिंग बढ़ाई गई है, वहीं राहत की बात है कि 21 दिन में पहली बार रविवार को 120 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। हालांकि कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पिछले 9 दिन में ही 45 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अब तक 64 लोग दम तोड़ चुके हैं। जो कुल पॉजिटिव में से 1.4 फीसदी लोगों की मौत हुई जबकि पॉजिटिव का अनुपात घटकर 19 फीसदी हो गया है। जबकि 10 दिन पहले कुल सेम्पल में से पॉजिटिव का अनुपात 44 फीसदी था।
वहीं रविवार को जहां 120 कुल पॉजिटिव मिले हैं, वहीं 116 पेशेंट रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। गुड़गांव में रविवार तक 23398 सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 4427 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि इनमें से 64 लोगों की मौत हो चुकी है। जो कुल सेम्पल में से 19 फीसदी पॉजिटिव मिले हैं, जबकि करीब 1.4 फीसदी लोगों की मौत हुई है। लेकिन राहत की बात ये है कि गुड़गांव में अब तक पॉजिटिव मिले 4427 लोगों में से 2524 पेशेंट रिकवर होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि रविवार तक 1839 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 1239 होम आइसोलेट किए गए हैं।
जबकि अन्य प्राइवेट व कोविड अस्पतालों में एडमिट हैं। गुड़गांव में कोरोना पेशेंट बेशक जून महीने में 3653 पॉजिटिव केस मिले हैं। लेकिन 21 दिन में पहली बार गुड़गांव में सबसे कम 120 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि पिछले 21 दिन में पॉजिटिव केस मिलने की औसत 173 है। 21 दिन में से छह दिन ऐसे रहे हैं, जबकि गुड़गांव में 200 से अधिक पॉजिटिव केस मिले है।
यही नहीं जून महीने में सैंपलिंग बढ़ने के बावजूद कम केस मिलना अच्छे संकेत बताए जा रहे हैं। रविवार को 675 लोगों के सेम्पल लिए गए। जबकि गत शनिवार को 932 लोगों के सेम्पल लिए गए थे। पिछले 21 दिन में गुड़गांव में 10 हजार सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 3653 पॉजिटिव मिले हैं।
मारुति कंपनी के कोरोना पॉजिटिव मिले 16 कर्मचारी गायब, सीएमओ बोले- जानकारी जुटा रहे हैं
जहां गुड़गांव में करीब 15 दिन पहले 67 पॉजिटिव लोगों के गायब होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था। वहीं अब मारुति कंपनी में श्रमिक देने वाली एसआईएस कंपनी के 16 लोग पॉजिटिव मिले थे, जो अब अचानक गायब हो गए हैं। इस संबंध में सीएमओ डा. विरेन्द्र यादव का कहना है कि इस संबंध में भांगरौला पीएचसी की डाक्टर को जांच के लिए बोला है। जहां से सूचना मिल रही है कि ये सभी होम क्वारेंटाइन के लिए भेजे गए हैं, जिनमें गुड़गांव सहित झज्जर व अन्य जिलों के रहने वाले हैं। अब इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। सभी डेटा जुटाकर मामले की छानबीन की जाएगी।
एंटीजैन डिटेक्शन किट को लेकर प्रदेश के 10 जिलों से आए 30 प्रतिभागियों को दी ट्रेनिंग
कोविड-19 संक्रमण को लेकर गुड़गांव के लोक निर्माण विश्राम गृह में आईसीएमआर द्वारा रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भर के 10 जिलों से आए 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला ट्रेनिंग अधिकारी, माइक्रोबायोलॉजिस्ट व लैब टेक्नीशियनो द्वारा भाग लिया गया। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम की अध्यक्षता गुड़गांव के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव ने की। आईसीएमआर से आए डॉ. नीरज व डॉ. निवेदिता ने स्टैंडर्ड एंड कोविड-19 रैपिड एंटीजैन डिटेक्शन टेस्ट किट के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YTpq73
via IFTTT
No comments:
Post a Comment