
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शहर के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों को अधिग्रहित करने और होटलों में आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। इसके लिए सभी होटलों व अस्पतालों की लिस्ट तैयार की गई, जिससे कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आपात स्थिति में उन्हें जिला प्रशासन अपने आधीन करते हुए इनकी सुविधाओं का इस्तेमाल किया जाएगा।
इस संबंध में बुधवार को जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में जीएमडीए की एडिशनल सीईओ सोनल गोयल, हुडा के एस्टेट ऑफिसर विवेक कालिया व एसडीएम हितेन्द्र शर्मा, निगम के ज्वाइंट कमिशनर हरिओम अत्री सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सैंपलिंग औसतन 400 प्रतिदिन हो रही है, पॉजिटिव केस बहुत कम मिल पा रहे हैं
कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए दिल्ली जैसी स्थिति गुड़गांव में ना हो, इसके लिए सभी आईएएस, एचसीएस के अधिकारी मंथन करने में लगे हुए हैं। 20 से अधिक अधिकारियों को इसकी जिम्मेवारी दी गई है। गुड़गांव में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गई है। अभी तक गुड़गांव में प्रदेश के 50 फीसदी केस सामने आ चुके हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में इस संक्रमण और तेजी से फैलने की आशंका बढ़ गई है। गुड़गांव में सैंपलिंग औसतन 400 प्रतिदिन हो रही है, जिससे पॉजिटिव केस बहुत कम मिल पा रहे हैं। लेकिन सैंपलिंग बढ़ाई गई तो अचानक केस बढ़ सकते हैं।
बुधवार को 217 नए पॉजिटिव मामले मिले
गुड़गांव में बुधवार को कोरोना के 217 नए पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही 2 अन्य पेशेंट ने दम तोड़ दिया। अब तक गुड़गांव में जहां 13 लोगों की मौत हो गई है, वहीं जून महीने के 10 दिन में 10 पेशेंट दम तोड़ चुकेहैं। वहीं फरीदाबाद में बुधवार को 3 पेशेंट की मौत हो गई। इसके साथ ही बुधवार को हरियाणा में 7 पेशेंट ने दम तोड़ दिया।
अभी तक इन अस्पतालों को कर चुके हैं अधिग्रहित
गुड़गांव के जिला उपायुक्त अमित खत्री अभी तक 6 प्राइवेट अस्पतालों को अधिग्रहित कर चुका है। जहां पर करीब 300 बेड की व्यवस्था की गई है। जिनमें मेदांता अस्पताल के 72 बेड, पारस अस्पताल के 41 बेड, फोर्टिस अस्पताल के 67 बेड, मेड्योर अस्पताल मानेसर के 96 बेड, आर्टिमिस अस्पताल के 34 बेड शामिल हैं।
वहीं अब जिला के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों की लिस्ट मांगी गई है, जिसके बेड आदि की जानकारी ली जा रही है, जिससे कि सभी अस्पतालों को आपात स्थिति में अधिग्रहित किया जा सके। मेड्योर अस्पताल में एक महीने में 170 पेशेंट किया जा चुका है ईलाज वहीं मेड्योर अस्पताल को जिला प्रशासन ने 11 मई को अधिग्रहित किया था।
मेड्योर अस्पताल के सीनियर डाक्टर हितेन्द्रजीत सिंह ने बताया कि अभी तक उनके अस्पताल में 170 पेशेंट का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से 100 से अधिक पेशेंट डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जबकि 5 पेशेंट की मौत हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UurYqU
via IFTTT
No comments:
Post a Comment