
राजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 41 हजार को पार कर गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में आ गए हैं। इसके लिए उन्होंने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता शामिल हुए।
बैठक में राज्य सरकार के अस्पतालों में 1900 बेड बढ़ाने की बात हुई। केंद्र सरकार के अस्पतालों में 2 हजार बेड बढ़ाने की बात हुई। प्राइवेट अस्पतालों में 1100 बेड, रेलवे कोच में 8 हजार और होटल में 4 हजार बेड बढ़ाने की बात हुई। इसके अलावा 20 जून से 18 हजार लोगों की जांच प्रतिदिन करने की बात हुई। 450 रुपये में एक टेस्ट करने की बात हुई है, जिसमें 15 मिनट में लोगों को रिपोर्ट मिल जाएगी। इसके अलावा भी बैठक में कई और मुद्दों पर चर्चाएं हुई हैं। यह बैठक काफी सार्थक रही है। मुझे लगता है कि अब हम लोग इस दिशा में आगे बढ़ेंगे, तो आने वाले दिनों में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
एलएनजेपी में अमित शाह ने किया डॉक्टरों का उत्साहवर्धन
संजय सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया और उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ से बात की। वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को समझा और कोविड महामारी से लड़ने के लिए क्या तैयारियां हैं, इसके बारे मे बातचीत की। उन्होंने डॉक्टरों का उत्साह वर्धन भी किया। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि आप लोग चिंता मुक्त रहिए और आप सभी लोगों का जीवन बचाने के लिए जो इलाज का काम कर रहे हैं, वह जारी रखिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Beh0i9
via IFTTT
No comments:
Post a Comment