
दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए परिजन गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया। आखिरकार रिटायर इंस्पेक्टर रमेश भारद्वाज की सेामवार रात 8.30 बजे मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि रविवार सुबह वह सबसे पहले बीएल कपूर अस्पताल गुलाबी बाग के निजी अस्पताल के अलावा अन्य कई अस्पतालों में चक्कर लगाते रहे बावजूद इसके किसी अस्पताल ने उन्हें भर्ती नहीं किया।
उधर, कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में अब दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी आने लगे हैं। शाहदरा डिस्ट्रिक में तैनात एडिशनल डीसीपी रोहित राजबीर सिंह भी कोराेना बीमारी की जद में आ गए। मंगलवार को ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिस कारण पूरे जिले के पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। क्योंकि इस जिले के डीसीपी अमित शर्मा नार्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगे की वजह से दो माह तक मेडिकल रेस्ट पर रहे थे। इस कारण वह पूरी तरह से जिले में पुलिसकर्मियों के बीच एक्टिव रहे।
पिछले सप्ताह की डीसीपी अमित शर्मा ने अपना चार्ज संभाला था। ऐसे में उन सभी पुलिसकर्मियों को होम क्वारेंटाइन करने के निर्देश दिए गए हैं जो रोहित राजबीर सिंह के सीधे संपर्क में आया था। साथ ही उन्हें कोरोना टेस्ट कराने के लिए भी बोला गया है। इनमें डीसीपी भी शामिल है। खासबात ये है कि जब डीसीपी ठीक होकर अपने ऑफिस पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए स्टाफ के लोग पहले से तैयार थे। खूब तालियां भी बजाईं गई, गाड़ी से नीचे उतरते ही डीसीपी भावुक हो गए और उन्होंने एडिशनल डीसीपी रोहित राजबीर सिंह को गले लगाकर उनका अभिनंदन स्वीकार किया।
इस कारण ही आंशका व्यक्त की जा रही है कि कहीं वह भी इस बीमारी की चपेट में न आ गए हों। एडिशनल डीसीपी रोहित राजबीर के अलावा उनके एसओ इंस्पेक्टर और दो स्टाफ पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं पंजाबी बाग थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि उन्हें संक्रमण कैसे हुआ इसकी जानकारी नहीं है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। फिलहाल उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। उधर, कोटला मुबारकपुर थाने में एक कांस्टेबल को भी कोरोना होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर, नार्थ दिल्ली नगर निगम के 37 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव
कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। अस्पताल, पुलिस, कैट के साथ सभी सेवाओं के अधिकारी कोरोना की चपेट में आ रहे हंै। मंगलवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम की तरफ से बताया गया कि उनके 37 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव है। इसमें हिंदू राव अस्पताल के 10, कस्तूरबा अस्पताल के 8, आरबीआईपीएमटी के 1, निगम के हेल्थ सर्विसेस डिपार्टमेंट के 13, डेम्स के 3 और एजुकेशन विभाग के 2 कर्मचारी शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dGgg3v
via IFTTT
No comments:
Post a Comment