
डबुआ कॉलोनी में दो दिन पहले मिले कोरोना संक्रमित मरीज को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इसे कंटेनमेंट एरिया घोषित कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। दुकानें खोलने पर भी पाबंदी है। लेकिन रविवार को इस कॉलाेनी में दुकानें खुली रहीं और लोगों की आवाजाही भी होती रही। यह हाल तब है जब जिले में कोराेना ने अब अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। अकेले रविवार को फरीदाबाद में दस संक्रमित लोग पाए गए। ऐसे में यदि कंटेनमेंट एरिया में दुकानें खुलती रहीं और लोगों की आवाजाही चलती रही तो संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ सकता है।
सरकार की गाइड लाइन के अनुसार जिस इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया जाता है वहां सभी प्रकार की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा यहां किसी भी प्रकार की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं होती। लेकिन रविवार को डबुआ कॉलोनी में दुकानें भी खुली रहीं और लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आते-जाते रहे। कहने को तो पुलिस ने डबुआ कॉलोनी के सभी आने जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया है।
किराने की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं
प्रशासन ने बाजारों एवं दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है लेकिन बल्लभगढ़ अनाज मंडी के आसपास की दर्जनों किराने की दुकानों पर इस आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। दुकानदार और उनके कर्मचारी अपना सामान बेचने में लगे रहते हैं। सामान खरीदने वाले लोग एक-दूसरे से सटकर इस कदर खड़े रहते हैं जैसे अब सामान उन्हें मिलेगा ही नहीं। इसमें जितनी लापरवाही खरीदारों की है उतनी ही दुकानदारों की भी। क्योंकि वह सामान बेचने में इस कदर व्यस्त हो जाते हैं कि ग्राहक को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक बार भी नहीं कह पाते। कभी कभार जब पुलिस पहुंचती तो डंडे भी बरसते हैं। उधर पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि संबंधित थानों को इस बात के आदेश पुलिस कमिश्नर की ओर से पहले ही दिए जा चुके हैं। फिर भी यदि वहां ऐसा हो रहा है तो उसे ठीक कराया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zWkLZd
via IFTTT
No comments:
Post a Comment