दिल्ली पुलिस के साइबर सेल यूनिट ने एयर फोर्स के एक अधिकारी के साथ ओएलएक्स के माध्यम से ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मेवात निवासी अजहरूद्दीन उर्फ अजरू के रुप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गत दिनों एयर फोर्स के एक अधिकारी ने शिकायत की थी कि उन्हें अपने घर के पुराने फर्नीचर बेचना था। इसके लिए उन्होंने ओएलएक्स पर सामान का डिटेल पोस्ट किया था।
इसी दौरान आरोपी ने अपने आपको सीआईएसफ का एक कॉन्स्टेबल बताया और साथ में अपना नाम साहिल बताया था। आरोपी ने बताया था कि वह राजस्थान के एक दूरदराज इलाके में तैनात है। यहां पर मोबाइल का नेटवर्क सही से काम नहीं करता साथ ही उसको पेमेंट देने में परेशानी हो रही है। इसके लिए उसने अपनी भाभी के पास यूपीआई कोड भेजने को कहा। उसके बाद वह पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर देगा। आरोपी ने अधिकारी के अकाउंट से कई बार पैसे निकाले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zoVmr7
via IFTTT
No comments:
Post a Comment