
राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों का दाह संस्कार सीएनजी/इलेक्ट्रिक मशीन से करने में वेटिंग बढ़ने से लड़की से भी कराने का फैसला लिया गया है। इसकी शुरुआत निगम बोध घाट पर शुरू हो गई है। वहीं, पंजाबी बांग में लकड़ी से दाह संस्कार गुरुवार से शुरू हो जाएगा। हालांकि लकड़ी से दाह संस्कार करने से संक्रमण फैलने के खतरे को लेकर श्मशान घाट पर विरोध भी हुआ, लेकिन कुछ समय बाद समझाने के बाद लकड़ी से दाह संस्कार की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
हालांकि इसके लिए जारी आदेश में लिखा गया है कि कोरोना संक्रमित/संदिग्ध मरीज के दाह संस्कार के लिए सीएनजी/इलेक्ट्रिक को प्राथमिकता दी जाएगी। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के निगम बोध घाट के अलावा कड़कडड़ूमा श्मशान घाट करकरी मोड़ और साउथ दिल्ली नगर निगम में पंजाबी बाग श्मशान घाट के अलावा पीके रोड श्मशान घाट रानी झांसी रोड पर दाह संस्कार होगा।
दाह संस्कार करने वालों को संक्रमण का खतरा
लकड़ी से दाह संस्कार को लेकर श्मशान घाट पर दाह संस्कार करने वाले कर्मचारियों और पुजारियों को संक्रमण के खतरे का भय है। इसको लेकर कई लोग विरोध भी कर रहे है। हालांकि प्रशासन ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अंतिम संस्कार करने की बात कही है। वहीं, एक जानकार ने कहा कि कोरोना संक्रमित शव की बॉडी तीन लेयर के बैग में पैक होती है। इसलिए संक्रमण का ज्यादा खतरा नहीं होगा।
सीएनसी से दाह संस्कार करने में लगते हैं डेढ़ से दो घंटे
दाह संस्कार करने में सीएनजी/इलेक्ट्रिक से डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है। पंजाबी बाग में सीएनजी के चार स्टेशन है। वहीं निगम बोध घाट पर तीन स्टेशन है। अभी तक संक्रमण से बचने के लिए सीएनसी से ही शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इसके चलते शवों के अंतिम संस्कार में समय लग रहा था। जिससे अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखने के लिए जगह नहीं बची थी।
सीएनजी पर वेटिंग बढ़ गई है। इसलिए गुरुवार को लकड़ी से दाह संस्कार का काम शुरू कर रहे है। इसको लेकर संक्रमण फैलने का भ्रम था। भूपेन्द्र गुप्ता, स्थायी समिति चेयरमैन, साउथ दिल्ली नगर निगम।
निगम बोध घाट पर कोरोना संक्रमित मृतकों का लकड़ी से दाह संस्कार शुरू कर दिया है। इससे घाट के कर्मचारियों को संक्रमण होने का डर है।जयप्रकाश, स्थायी समिति चेयरमैन, उत्तरी दिल्ली नगर निगम।
नकली सैनिटाइजर बेचने वाले मेडिकल स्टाेर्स पर छापे
दिल्ली सरकार के ड्रग कंट्राेल डिपार्टमेंट ने बुधवार काे घटिया और नकली सैनिटाइजर बेचने वाले कई मडिकल स्टाेर्स पर छापे मारे। इस दाैरान घटिया और नकली हैंड सैनिटाइजर जब्त किए गए हैं और ऐसे मेडिकल स्टाेर्स काे सील भी किया गया है। ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के प्रमुख अतुल कुमार नासा कहा कि विभाग काे एेसी जानकारी मिली थी कि कई दुकानदार 60 रुपए लीटर में हैंड सैनिटाइजर बेच रहे हैं, जिसके आधार पर छापेमारी की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cb9qSp
via IFTTT
No comments:
Post a Comment