दिल्ली से ट्रेनों का आवागमन शुरू होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिला अधिकारियों को केंद्र सरकार की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत रेल मंत्रालय के नोडल अधिकारी की तरफ से दिल्ली आने वाले यात्री की जानकारी संबंधित जिला अधिकारी को एक दिन पहले उपलब्ध करा दी जाएगी। रेलवे स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी रेलवे मंत्रालय की होगी। स्टेशन पर स्क्रीनिंग करने के लिए अलग-अलग एरिया और काउंटर भी रेलवे उपलब्ध कराएगा। यात्री के ट्रेन से उतरने, स्क्रीनिंग होने से लेकर स्टेशन से बाहर निकलने तक निर्देशों का पालन कराने और रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग के लिए इंतजार करने वालों के बैठने की व्यवस्था भी रेलवे देखेगी। स्क्रीनिंग के बाद ही घर जा सकेगा।
वहीं, संबंधित जिला अधिकारी अपने सीडीएमओ की मदद से आवश्यक मेडिकल टीम उपलब्ध कराएगा। डीजीएचएस मेडिकल टीम को पीपीई किट, थर्मल गन उपलबध कराएगा। बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही उनके घर जाने की इजाजत दी जाएगी। उन्हें आरोग्य सेतु एप का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। हल्के लक्षण वाले यात्रियों को घर पर क्वारेंटाइन रहने को कहा जाएगा। वहीं, यदि किसी यात्री में लक्षण पाया जाता है तो स्टैंडर्ड प्रोटोकाल के तहत सैंपलिंग/टेस्टिंग और सीडीएमओ एसआेपी को संबंधित सीडीएमओ फॉलो करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fIBteX
via IFTTT
No comments:
Post a Comment