
मौलाना मोहम्मद साद मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच केवल अंधेरे में ही तीर चला रही है। एक बार फिर क्राइम ब्रांच मौलाना को पांचवा नोटिस भेजने की तैयारी में है। क्राइम ब्रांच की ओर से कहा गया है आरोपी पक्ष की ओर से सभी सवालों के जवाब नहीं दिए गए हैं। काफी सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब नहीं मिले हैं।
इस सबके उलट मौलाना साद के नजदीकी या कहें एक आरोपी की दलील है कि जांच एजेंसियों को पूर सहयोग किया जा रहा है। क्राइम ब्रांच सूत्रों का कहना है मौलाना साद को भेजे गए चौथे नोटिस में मरकज की वेबसाइट के बारे मं कई सवाल पूछे गए थे। पता किया गया था कि इस साइट को कौन हैंडल करता है, वीडियो कैसे और कौन बनाकर अपलोड करता है।
वहीं इस केस की जांच से जुड़े कई पुलिस कर्मी भी कोरोना पॉजिटव हो चुके थे, इस कारण भी मामले की जांच कुछ धीमी पड़ी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wfkw2Q
via IFTTT
No comments:
Post a Comment