लॉकडाउन 4.0 में घरेलू यात्रा के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र के निर्देशानुसार रविवार को एसओपी का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए। मुख्य सचिव विजय देव ने सभी जिला अधिकारियों के साथ संबंधित एजेंसियों को दिशा निर्देश सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए। निर्देश अनुसार हवाई/ट्रेन/ अंतर राज्यीय बस यात्रा के लिए जारी दिशा निर्देशों में कहा गया कि संबंधित एजेंसियों को यात्रियों को टिकट के साथ क्या करें और क्या न करें की सूची भी उपलब्ध करानी होगी।
वहीं, यात्रियों को अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह दी गई और एयरपोर्ट, बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों के प्रस्थान बिंदुओं पर थर्मल स्क्रीनिंग से प्रत्येक यात्री की जांच सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही बस अड्डे/एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन और बस/रेल/प्लेन के अंदर कोविड-19 की जागरूकता के लिए अनाउंसमेंट कराना होगा।
वहीं, बिना लक्षण वाले यात्रियों को 14 दिन खुद अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने की शर्त पर यात्री की अनुमति दी जाएगी और किसी प्रकार के लक्षण पर तुरंत जिला सर्विलांस ऑफिसर या स्टेट या नेशनल हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत जानकारी देंगे। वहीं किसी यात्री में लक्षण दिखते है तो उसे तुरंत आईसोलेट कर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
यदि जांच में सैंपल पॉजिटिव आता है तो संबंधित यात्री का क्लीनिक प्रोटोकाल के तहत इलाज किया जाएगा और यदि रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो संबंधित को घर जाने की इजाजत इस शर्त पर दी जाएगी कि वह 7 दिन तक अपने आपको होम आईसोलेट रखेंगे और किसी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत इसकी सूचना जिला सर्विलांस ऑफिसर को उपलब्ध कराएंगे।
पलायन से ट्रांजिट कैंपों में प्रवासियों की संख्या घटी
श्रमिकों के पलायन से ट्रांजिट कैंपों में प्रवासियों की संख्या घटी, दिल्ली से बड़ी संख्या में श्रमिकों के पलायन के बाद ट्रांजिट सेंटरों में प्रवासी मजदूरों की संख्या में काफी कमी आई है। अब दिल्ली में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाई गई ट्रांजिट सेंटरों में सड़कों पर पहले के मुकाबले कम मजदूर दिखाई दे रहे हैं। पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिला में प्रवासियों को ट्रेन के माध्यम से उनके घर पहुंचाने के लिए यमुना स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स को ट्रांजिट कैंप बनाया गया था। अब यमुना स्पोटर्स कॉम्पलेक्स के पास बनाए गए ट्रांजिट कैंप के बाहर इक्के.दुक्के श्रमिक दिख रहे है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LTjgxp
via IFTTT
No comments:
Post a Comment