फर्जी पास बनाकर प्रवासी मजदूरों को टूरिस्ट बस से ड्राइवर बिहार के लिए निकला था, जिसे पुलिस ने गोविंदपुरी इलाके में पकड़ लिया। यूपी नंबर की इस बस में 51 मजदूर बैठे मिले, जिन्हें गंतव्य तक छोड़ने के बदले प्रति यात्री किराया चार हजार रुपए तय हुआ था। पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर के साथ बस मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बस भी जब्त कर ली है। आरोपियों की पहान सुलेमान नगर नांगलोई निवासी मनीष कुमार झा और गोविंदपुरी गली नंबर तेरह निवासी श्रवण कुमार के तौर पर हुई।
साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक डीसीपी आरपी मीणा ने बताया 18 मई की रात करीब पौने बारह बजे गोविंदपुरी थाना पुलिस गश्त कर रही थी। जब पुलिसकर्मी पॉकेट आठ मार्केट ओखल इस्टेट रोड पहुंचे तो वहां कुछ मजदूर टूरिस्ट बस में चढते नजर आए। बस के अंदर पहले से 51 मजदूर बैठे हुए थे।
पुलिस ने वहीं रुक जांच कीबस मालिक श्रवण कुमार झा और ड्राइवर मनोज कुमार झा ने बताया सभी लोग तुगलकाबाद एक्सटेंशन एरिया में रहते हैं। वे अपने मूलस्थान किशनगंज बिहार जाना चाहते थे। पुलिस ने इस यात्रा के सम्बंध में ड्राइवर से दस्तावेज मांगे, जहां उन्हें एक ईपास दिखाया गया। वह डीएम शाहदरा ऑफिस की ओर से जारी दिखाया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XkMg6M
via IFTTT
No comments:
Post a Comment