
कोराेना वायरस ने रेल भवन को चपेट में ले लिया है। इस बार कोरोना के संक्रमण का शिकार रेल भवन में सुरक्षा बल में तैनात वरिष्ठ अधिकारी को हुआ है। रेलवे सुरक्षा बल में कैडर पुनर्गठन पर काम कर रही महिला सुरक्षा अधिकारी कोरोना पॉजेटिव पाई गई हैं।
रेल भवन में यह कोरोना संक्रमण का यह तीसरा मामला है। अधिकारियों के अनुसार संक्रमित महिला कर्मचारी 13 मई को अंतिम बार कार्यालय आईं थी। जिसके बाद रेल भवन ने इमारत को संक्रमण मुक्त करने के मद्देनजर कार्यालय बंद कर दिया था। इससे दो दिन पहले आरपीएफ के कर्मचारी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
संक्रमित महिला अधिकारी राष्ट्रमंडल खेल गांव अपार्टमेंट में रहती हैं, जहां रेलवे के कई वरिष्ठ कर्मचारियों का आवास है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अधिकारी को 14 दिन घर में आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है। वहीं कुछ जूनियर कर्मचारियों को भी आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eey5H7
via IFTTT
No comments:
Post a Comment