
लॉकडाउन से परेशान प्रवासी मजदूरों का लगातार पलायन जारी है। पुलिस ने अब इन्हें हाइवे के रास्ते जाने से रोकना शुरू कर दिया तो वह रेलवे लाइनाें के किनारे से निकलना शुरू कर दिया है। यदि समय रहते इसे नहीं संभाला गया तो मुंबई जैसे हालात फरीदाबाद में भी हो सकते हैं। हैरानी की बात ये है कि मुंबई की घटना को बाद भी आरपीएफ और जीआरपी इसे गंभीरता से नहीं ले रही। बल्लभगढ़ पुल के नीचे से रेलवे लाइनों के सहारे साइकिल और पैदल लोग निकल रहे हैं। लेकिन एक भी आरपीएफ व जीआरपीकर्मी नजर नहीं आया।
बता दें कि पिछले दिनों मुंबई से अपने गांव मध्य प्रदेश जा रहे 16 मजदूरों की औरंगाबाद में मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई थी। ये श्रमिक रेलवे लाइन के किनारे से होते हुए निकल रहे थे। बताया जाता है कि थकान होने के कारण श्रमिक लाइनाें के किनारे आराम करने लगे और रात में मालगाड़ी की चपेट में आ गए। यही हालात अब फरीदाबाद-पलवल सेक्शन में भी बनने लगे हैं। लेकिन आरपीएफ व जीआरपी इसे गंभीरता से नहीं ले रही है।
सुरक्षा में लापरवाही: आरपीएफ व जीआरपी का पता नहीं
औरंगाबाद में 16 मजदूरों की माैत की घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बनी रही बावजूद यहां आरपीएफ व जीआरपी इस घटना को गंभीरता से नहीं ले रहे। बल्लभगढ़ पुल के पास कोई भी आरपीएफ व जीआरपीकर्मी नजर नहीं आ रहा है। जबकि यहां पुल के नीचे वाला रास्ता रेलवे लाइनों के किनारे से पलवल की ओर जाता है। आरपीएफ थाना प्रभारी आरके लांबा का कहना है कि पिछले दिनों भी 36 लाेगांे को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था। ये लोग रेलवे लाइन के किनारे से जा रहे थे। यदि बल्लभगढ़ पुल के पास ऐसा हो रहा है तो उन्हें आरपीएफकर्मियाें को तैनात कर दिया जाएगा। किसी को भी रेलवे लाइन से निकलने नहीं दिया जाएगा।
पुलिस ने रोका तो रास्ता बदल लिया | फरीदाबाद पुलिस ने पैदल अथवा साइकिल से सामान लेकर हाईवे के रास्ते आगरा की ओर जाने वालों को बल्लभगढ़ पुल के पास में ही रोकना शुरू कर दिया है। उन्हें वापस लौटाया जा रहा है। ऐसे में प्रवासी अब रास्ता बदलकर रेलवे लाइन के किनारे से निकलना शुरू कर दिया है। रविवार को बड़ी संख्या में लोग साइकिल व पैदल रास्ते लाइनों के किनारे से होते हुए पलवल की ओर जाते नजर आए। इनमें ज्यादातर यूपी और िबहार के लेाग शामिल थे। बिहार के सीतामढ़ी साइकिल से जा रहे श्रमिक राजकुमार, महेंद्र, दीपक आदि ने बताया कि वह दिल्ली के छतरपुर में रहते हैं। दिल्ली में कोरोना का केस लगातार बढ़ रहा है। काम धंधा बंद होने के कारण घर में राशन की भी दिक्कत आ रही है। इसलिए बिहार तक का रास्ता तय करने के लिए साइकिल से ही निकल पड़े। उन्होंने बताया कि हमलोग शांतिपूर्वक अपने साइकिल से जा रहे हैं। दूरी भी बना रखी है फिर भी पुलिसवाले उन्हें नहीं जाने दे रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fyk5JM
via IFTTT
No comments:
Post a Comment