दिल्ली के मोती नगर थाने के एसएचओ काेरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल इसके संपर्क में आने वाले जवानों की जांच की जा रही है, इसके बााद उन्हें भी होम क्वारेंटाइन किया जाएगा। दूसरी तरफ नंद नगरी थाने के एसएचओ के भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। साथ ही रुप नगर थाने के दो एसआई भी कोरोना पॉजिटिव हुए है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अभी तक दिल्ली में कुल 8 एसएचओ इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। गौरतलब है दिल्ली में अभी तक तीन सौ से ज्यादा पुलिस के जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें लगभग एक सौ ठीक भी हो चुके हैं।
एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो चुकी है। दूसरी और नॉर्थ दिल्ली डीसीपी और मधु विहार थाना प्रभारी राजीव कुमार भी कोरोना पॉजिटिव मिले है। गौरतलब है कि मधुविहार थाना परिसर में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हाल ही में खास इंतजाम किए गए थे। यहां तक कि संक्रमण की सबसे ज्यादा आशंका होने को ध्यान में रखते हुए पूरे ड्यूटी ऑफिसर रिसेप्शन को पॉलीप्रॉपीलीन शीट से कवर किया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3daULI6
via IFTTT
No comments:
Post a Comment