सोमवार देर रात जमालगढ़-लहरवाड़ी रोड पर एक स्कॉरपियो गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार बाप-बेटे की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर पीछे बैठा बुजुर्ग दूर खेतों में जा गिरा जबकि बेटा भी काफी दूरी तक गाड़ी के साथ घसीटता चला गया। घटना की सूचना पाकर सिटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और बाइक व गाड़ी सवार दोनों घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां बाइक सवार बाप-बेटे को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार सोमवार की रात को गांव नई के पूर्व सरपंच सिरदार खां अपने बेटे नसीम उर्फ निम्मू के साथ बाइक से कीड़ानेर (राजस्थान) गांव से लौट रहे थे। गांव लहरवाड़ी के नजदीक जमालगढ़ रोड पर सामने से तेज गति में आ रही स्कॉरपियों गाड़ी नम्बर आरजे 02 यूए 2210 ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी। जिससे बाइक पर पीछे बैठे पूर्व सरपंच दूर खेतों में जा गिरे। बाइक चालक नसीम को गाड़ी काफी दूरी तक घसीटते हुए ले गई। नसीम की मौके पर मौत हो गई और पूर्व सरपंच सिरदार खां गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा गाड़ी में सवार लगभग आधा दर्जन लोग भी घायल हुए। घायलों को पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मांडीखेड़ा स्थित अल-आफिया के लिए रैफर किया। जहां घायल पूर्व सरपंच की हालत गंभीर देख नूहं नल्हर मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर किया गया तो जहां उसने दम तोड़ दिया।
दुर्घटना के बाद भी बाइक सवार की काट ली किसी ने जेब
दुर्घटना के बाद जब बाइक सवार पूर्व सरपंच व उनका बेटे लहुलुहान हुए पड़े थे तो उस दौरान भी किसी ने उनकी जेब तक काट ली। ऐसे में किसी ने उनकी जान से बचाने के बजाय उनकी जेब हीं काटकर मानवता को हीं झकझौर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक पूर्व सरपंच के कुर्ते की जेब का फाड़कर खाली किया हुआ था तथा दोनों के जेबो में मात्र उनके मोबाइल व उनके पहचान छोड़े थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X4h6l1
via IFTTT
No comments:
Post a Comment