कोरोना से जंग लड़ रही दिल्ली पुलिस ने आम लोगों के बीच अपनी छवि में काफी सुधार किया है। वह लोगों के बीच हमदर्द बनकर सामने आई है। खुद दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव हैं, जो अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं। वह न केवल लोगों की बात सुन रहे हैं, बल्कि उनकी समस्याओं और परेशानियों का समाधान भी निकाल रहे हैं। पिछले कई साल के पुलिस इतिहास में यह पहला अवसर है, जब दिल्ली पुलिस का कोई मुखिया इस तरह से सोशल मीडिया पर एक्टिव है।
वरना, पूर्व पुलिस आयुक्त केवल खास दिन में पर ही ट्विट किया करते थे। वर्तमान में पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव सीपी दिल्ली #दिल की पुलिस के नाम से ट्विटर अकाउंट हैंडल कर रहे हैं। वह केवल दस लोगों को फॉलो कर रहे हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीएमओ व मुंबई पुलिस कमिश्नर आदि नाम शामिल हैं।
लोग इस तरह रख रहे सीपी के सामने अपनी बात
पीड़त एक, 24 मई, नमस्कार सर, मैं एक शिक्षक हूं। दिल्ली में रहता हूं और किराए के लिए कोई पैसा नहीं बचा। बेटी की फीस तक नहीं दे पा रहा हूं। मुझसे किराया मांगा जा रहा है। दो बार कॉल भी आ चुका है। कृपया मुझे बताएं, क्या करना चाहिए। प्लीज मेरी सहायता करें। सीपी का जवाब, हमारा प्रयास रहेगा मकान मालिक आपको कुछ समय की मोहलत दे। कल आपको हमारे ऑफिस से फोन आएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TB9jJe
via IFTTT
No comments:
Post a Comment