
लॉकडाउन के कारण दिल्ली में ईद-उल-फितर का त्योहार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन के कारण लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई थी। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से सादगी से ईद मनाने और गरीबों तथा अपने पड़ोसियों की मदद करने की अपील की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने दी ईद की बधाई दी। नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को ट्विटर पर देशवासियों को ईद की बधाई दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दी ईद की मुबारक दी। उन्होंने कहा कि यह त्योहार प्रेम, शांति और भाईचारे का प्रतीक है।
ईद पर हमें समाज के जरूरतमंद लोगों का दर्द बांटने और उनके साथ खुशियां साझा करने की प्रेरणा मिलती है। जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लोगों से सादगी से ईद मनाने और गरीब लोगों तथा अपने पड़ोसियों की मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा, कोरोना वायरस के कारण ईद की नमाज पारंपरिक तौर पर अता नहीं की जा सकेगी लेकिन लोगों समझनाचाहिए कि केवल सावधानी बरतने से ही वायरस को हराया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XtIZ55
via IFTTT
No comments:
Post a Comment