
नई धानमंडी में फिजिकल डिस्टेंसिंग की हिदायत के बीच शनिवार को चना व सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हुई। मंडी के एक नंबर शैड में एसडीएम मनोजकुमार मीणा ने सरसों की सरकारी खरीद का शुभारंभ किया। इस दौरान तहसीलदार रामस्वरूप मीणा, क्रय-विक्रय सहकारी समिति महाप्रबंधक गिरधारीलाल सहारण, गिरदावर प्रभुदयाल शर्मा व पटवारी रेवंतराम, खरीद केंद्र प्रभारी राकेश सहारण व जिंस विक्रय करने वाले किसान मौजूद थे। एसडीएम मीणा ने महाप्रबंधक सहारण को क्रय केंद्र पर सरकारी एडवाइजारी की पालना के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को जिंस बेचने में किसी तरह की दिक्कत न आए स्वयं मॉनिटरिंग करें। किसानों, श्रमिकों व कर्मचारियों को मास्क लगाकर रखने के लिए पाबंद किया है। क्रय की गई जिंस के बैगों का उठाव उसी दिन करवाया जाएगा। खरीद प्रभारी राकेश सहारण ने बताया कि खरीद केंद्र पर पहले दिन 7 किसानों की 194 क्विंटल सरसों व 5 किसानों का 145 क्विंटल चना समर्थन मूल्य पर खरीद किया गया। उन्होंने बताया कि किसानों को चना व सरसों समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए मूल गिरदावरी लाना अनिवार्य है।
श्रीकरणपुर: पहले दिन खरीदा 180 क्विंटल गेहूं
धानमंडी में शनिवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना व सरसों की खरीद का श्रीगणेश किया गया। तिलम संघ की ओर से पहले दिन 180 क्विंटल गेहूं की खरीद 1925 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की गई। मौके पर एसडीएम मूलचंद लूणियां, मण्डी समिति सचिव दिनेश शर्मा, सहायक कृषि उपनिदेशक डाॅ. राजपाल झाझड़िया,व्यापार मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंगला, तिलम संघ के खरीद अधिकारी राजाराम व चेतराम मौजूद थे। वहीं खरीद एजेन्सी क्रय विक्रय सहकारी समिति की ओर से सरसों व चना की खरीद काॅमन शैड में की गई। खरीद अधिकारी सतेन्द्र कुमार अरोड़ा ने बताया कि सरकारी दर 4875 रुपए पर चने की 120 क्विंटल व सरसों 255 क्विंटल 4425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिकी।
सादुलशहर: पहले दिन 33 दुकानों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद
कृषि उपज मंडी समिति की ओर से मंडी में रोटेशन के अनुसार 33 दुकानों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद शनिवार को सुबह सवा ग्यारह बजे शुरू हुई। मुख्य अतिथि विधायक जगदीशचंद्र जांगिड़ ने मंडी समिति शैड परिसर में गेहूं की ढेरी की क्वालिटी देख एवं प्रतापपुरा के किसान सुनील सिंह को माला पहनाकर व लड्डु खिलाकर खरीद शुरू करवाई। विधायक जांगिड़ ने कहा कि खरीद व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ गेहूं बेचने वाले किसान को तीसरे दिन भुगतान करवाया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि खरीद एजेंसी तिलम संघ को 40 करोड़ रुपए की राशि एड्वांस में उपलब्ध करवाई गई है । इस दौरान एसडीएम हवाई सिंह यादव, सैन्य अधिकारी रह चुके वर्तमान तहसीलदार हरीश कुमार टांक, समिति के मुख्य व्यवस्थापक मुकेश मीणा, पालिका उपाध्यक्ष रामावतार यादव, खरीद प्रभारी रतन पारीक, तिलम संघ के जीएम एनके पुरोहित, व्यापार मंडल के प्रशासक सुखविंद्र सिंह लालगढिय़ा एवं रामकिशन बजाज व पूर्व अध्यक्ष गिरधारी सरदारशहरिया आदि मौजूद थे।
सूरतगढ़ में 2, रामसरा जाखड़ान में 1 हजार व भगवानगढ़ मंडी में 800 क्विंटल गेहूं की खरीद
सूरतगढ़ मंडी में शनिवार को 2 हजार क्विंटल, रामसरा जाखड़ान खरीद केंद्र पर 1 हजार व भगवानगढ़ सब मंडी में 800 क्विंटल गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद हुई। सूरतगढ़ क्यूआई अनिल चौधरी ने बताया कि आवक कम होने पर खरीद कम हो पाई है। वहीं, खरीदशुदा बैगों में से शाम तक 3 हजार बैगों का उठाव किया गया। सोमवार को खरीद मात्रा व उठाव में तेजी लाई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zKRrEK
via IFTTT
No comments:
Post a Comment