
कोरोना युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राधा नरूला एवं जिला यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष डा. पराग गौतम ने रविवार को माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी एवं सफाईकर्मी सबसे ज्यादा मेहनत कर रहे हैं। अपने परिवार एवं बच्चों की परवाह किए बिना ये हम लोगों की सुरक्षा एवं रक्षा के लिए ड्यूटी में डटे हुए हैं।
डा. नरूला ने कहा कि कुछ पुलिसकर्मी तो अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानवता का धर्म भी निभा रहे हैं। ये गरीब व असहाय लोगों को खाना व जरूरत का सामान भी उपलब्ध करा रहे हैं। डा. नरूला ने रविवार को एसजीएम नगर थाना प्रभारी विजय आनंद, अतिरिक्त थाना प्रभारी रामवीर, सब इंसपेक्टर बलवान, परवारा, हेड कांस्टेबल राज आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर जय कुकरेजा, शिव धुप्पर, सागर दुआ, प्रवीण एवं मोहन सिंह ढिल्लो आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SSwSNj
via IFTTT
No comments:
Post a Comment