लाॅकडाउन चार में थोड़ी छूट मिलते ही बदमाशों ने भी आतंक शुरू कर दिया। इन्होंने एक व्यापारी समेत डीसी आफिस में कार्यरत एक कर्मचारी पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और मोबाइल फोन लूट लिए। वहीं दूसरी ओर व्यापारी दंपत्ति को पिस्तौल के बट से घायल कर उनसे करीब 40 हजार रुपए लूट लिए। इस दौरान आसपास के लोगों ने बदमाशों के एक साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पहली घटना: जांच अधिकारी एएसआई बलवीर सिंह के अनुसार सेक्टर 75 के इलाइट फ्लोर निवासी मोहित सिंह डीसी ऑफिस में डाटा ऑपरेटर हैं। वह शनिवार रात खाना खाने के बाद सोसाइटी के बाहर टहल रहे थे। तभी एक बाइक पर तीन लोग आए। उन्होंने बाहर घूमने का कारण पूछते हुए चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद उनसे मोबाइल फोन लूूट ले गए। मोहित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी घटना: करनेरा निवासी व्यापारी नरेश गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने घर में ही किराने की दुकान खोल रखी है। वह पत्नी लक्ष्मी देवी के साथ दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान एक बाइक पर तीन युवक आए। एक बाइक को लेकर खड़ा रहा। जबकि दो दुकान के अंदर घुस आए और जेब से पिस्तौल निकालकर कनपटी पर लगा दी। दूसरे लड़के ने गल्ले से 30-40 हजार रुपए निकाल लिए। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gj9tPl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment