
कोरोना वायरस ने सबकुछ बदल दिया है। हमारी रवायतें, हमारी आदतें, यहां तक कि हमारा जीने का तरीका भी। सामाजिक प्राणी कहलाने वाला व्यक्ति अब समाज से ही दूरी बनाने को मजबूर है। आने वाले समय में और भी बदलाव होना तय है। हमारे इलस्ट्रेटर संजय डिमरी ने न्यू नॉर्मल की तस्वीर खींची है कि कोरोना के साथ जीते हुए बाजार कैसे नजर आएंगे? कोरानाकाल के दौरान खरीदारी किस तरह होगी?
ऑफिस और वर्कप्लेस तो अब ऑनलाइन शिफ्ट हो ही रहे हैं। विजुअल में दिख रहा है कि चाय-सब्जी-मिठाई हो या टेलर-नाई... सभी का सबक एक ही है- दूरी बहुत जरूरी है। तस्वीर की सबसे अहम बात कि घर से बाहर निकलें तो मास्क-सैनिटाइजर जरूर लगाएं ताकि संक्रमण से भी दूरी बनी रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xs0fYw
via IFTTT
No comments:
Post a Comment