सीआरपीएफ में तैनात एक महिला कांस्टेबल के पास पाकिस्तान से आई वाट्सएप कॉल के बाद से हड़कम्प मचा हुआ है। क्योंकि काॅल करने वाले को इस महिला कांस्टेबल के बारे में पूरी जानकारी थी, जिसने फोर्स कैम्प के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने पर मुंह मांगी कीमत का ऑफर भी दिया। फोन करने वाले ने खुद के कराची से बोलने का दावा किया था।
बहरहाल, मामले की जानकारी सामने आने पर पुलिस ने इस बाबत विकासपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। केस की गंभीरता को देख जांच स्पेशल सेल को सौंपी गई है। पाकिस्तानी नंबर से आई इस कॉल के बाद यह तो कुछ हद तक साफ हो गया है देश के प्रमुख अर्द्धसैनिक बलों मेंसे एक सीआरपीएफ की महिला कांस्टेबल का डाटा पाकिस्तान एजेंटों के पास पहुंच चुका है, जो कि खतरे की एक घंटी है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया सीआरपीएफ में तैनात महिला कांस्टेबल विकासपुरी में दिल्ली पुलिस बटालियन की सुरक्षा में तैनात है। 19 मई को उनके पास एक वाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने कहा वह कराची से बोल रहा है। मैं जानता हूं कि तुम दिल्ली में तैनात हो। मूलरुप से यूपी बागपत की रहने वाली हो। तुम अपनी फोर्स की जानकारी दो, बदले में हम आपको मुंह मांगी कीमत देगें। अभी तुम्हें कुछ नहीं करना। बस तुम पहले अपनी डिमांड हमें बताओ। यह बात सुनने के बाद कांस्टेबल ने फोन काट दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A0VxIW
via IFTTT
No comments:
Post a Comment