आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा गुजरात मॉडल का ढिंढोरा पिटती रहती है। लेकिन गुजरात हाई कोर्ट के एक आदेश ने पूरे देश के सामने भाजपा के झूठे और फर्जी गुजरात मॉडल की पोल खोल कर रख दी है। गुजरात में कोरोना से अब तक 865 लोगों की जान गई है और यहां मृत्यु दर का आंकड़ा पूरे देश में सबसे अधिक है।
कोर्ट ने खुद कहा है कि गुजरात के सिविल अस्पतालों की हालत काल कोठरी और तहखाने से भी अधिक बदतर है। सिंह ने कहा कि हाई कोर्ट ने कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों में गड़बड़ी के संबंध में दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है। इससे दिल्ली में भाजपा के नेताओं की ओर से कोरोना मौतों पर की जा रही गंदी राजनीति को जनता के सामने बेनकाब कर दिया है।
भाजपा को अपनी ओछी राजनीति के लिए दिल्ली की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। सिंह ने कहा कि गुजरात में मृत्यु दर आकड़ा पूरे देश में सबसे अधिक है। सिंह ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि किसी भी राज्य में कोरोना के कारण किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो। परंतु जब सच को सामने लाने की बात हो तो यह खुला सच है कि आज गुजरात में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरे तरीके से फेल हो चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ei8Fs5
via IFTTT
No comments:
Post a Comment