यूजीसी ने छात्र, शिक्षक व संस्थानों की शिकायत व चिंता सुनने के लिए एक टास्क फोर्स गठित किया है। कोरोना काल में इनकी किसी तरह की शिकायत या प्रश्न को ऑनलाइन पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करवाया जा सकता है। सभी यूनिवर्सिटी को कहा है कि छात्रों की परीक्षा व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के निपटारे के लिए अपने-अपने यहां एक विशेष प्रकोष्ठ गठित करके छात्रों को सूचित करें। हेल्पलाइन 011-23236274 पर छात्र, शिक्षक व संस्थान शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। covid19help.ugc@gmail.com पर भी शिकायत भेजी जा सकती है। यूजीसी का यह शिकायत निवारण प्रकोष्ठ महामारी से पैदा हुए हालात में दिक्कतों की निगरानी करेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wm906Y
via IFTTT
No comments:
Post a Comment