
लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। इसबीच, दिल्ली के जन प्रतिनिधियों में पहला केस शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव का आया है। करोल बाग से तीसरी बार आम आदमी पार्टी से लगातार विधायक बने विशेष रवि की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। दूसरी तरफ सेंट्रल दिल्ली की डीएम निधि गर्ग का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद डीएम क्वारेंटाइन में गईं। विशेष रवि ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि उनका भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
बुधवार को टेस्ट कराया था, लेकिन कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं हैं। विशेष रविवार केंद्र सरकार और राज्य सरकार की पॉजिटिव व्यक्ति में लक्षण नहीं होने पर होम क्वारेंटाइन की जो आई गाइडलाइंस है उसके हिसाब से होम क्वारेंटाइन हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। दिल्ली में किसी जन प्रतिनिधि में कोरोना पॉजिटिव केस का ये पहला मामला है। इधर, देश की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी आजादपुर में एक और कारोबारी कोरोना संक्रमित पाया गया। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। वहीं 25 दुकानों को सील कर दिया गया है। मेडिकल की दो टीमों ने स्क्रीनिंग का काम शुरू कर दिया है।
चिंता: साउथ वेस्ट दिल्ली में 10 दिनों में डबल हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज
दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में कोरोना के केस पिछले दस दिन में दोगुना हो गए हैं। यहां 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 29 थी जो 1 मई को बढ़कर 58 हो गए हैं। डिस्ट्रिक्ट अधिकारियों की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 9 नए मामले सामने आए जिसमें 6 द्वारका के पुराने मामलों के प्रारंभिक संपर्क में आए लोग शामिल हैं।साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में इस दौरान ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या 6 से बढ़कर 23 हो गए हैं और एक की मौत हुई है। इस जिले में डीएम की पीएस और दो सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स भी पॉजिटिव पाए गए जिसकी वजह से डीएम राहुल सिंह को आइसोलेशन पर जाना पड़ा था। हालांकि अब डीएम ने काम संभाल लिया है। इस बीच, 6 कंटेनमेंट जोन में से एक द्वारका सेक्टर 11 स्थित शाहजहानाबाद सोसायटी अपार्टमेंट में नए मामले सामने नहीं आए जिसकी वजह से इसे डी-कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है।
संक्रमण: डीएम की चालक के संपर्क में आए लोगों की हो रही पहचान
कोरोना का संक्रमण अब कोरोना वॉरियर्स को भी अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना महामारी में जिला स्तर पर इंतजाम में जुटे डीएम ऑफिस में कोरोना घुसने लगा है। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीएम की पीएस और दो सिविल डिफेंस वालिंटियर्स के काेरोना पॉजिटिव होने के बाद शुक्रवार को नया मामला सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीएम निधि गर्ग के चालक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीएम निधि श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। निधि श्रीवास्तव ने कहा है कि चालक के संपर्क में आए बाकी लोगों की पहचान की जा रही है। तय प्रक्रिया के तहत होम क्वारेंटाइन या सरकारी क्वारेंटाइन में ऐसे लोगों को भेजा जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VVMEcd
via IFTTT
No comments:
Post a Comment