
(शेखर घोष)लॉकडाउन के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्यों की रेल के पहिए भी थम से गए थे। अब ट्रेनों के साथ ही विकास की रेल को चलाने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसके लिए दिल्ली डिवीजन की ओर से तमाम प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इनमें सबसे अहम प्रोजेक्ट दिल्ली के रेलवे स्टेशनों की सूरत संवारने का है। इसके तहत दिल्ली क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों को आकर्षक लुक दिया जाएगा। इंजीनियरिंग विभाग की ओर से पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। अगर सब कुछ रहता है तो अगले महीने से काम भी शुरू हो सकता है।
दो करोड़ की लागत से तैयार किया प्रोजेक्ट
रेलवे ने बदलाव के नाम पर रेलवे स्टेशनों संवारने पर सबसे ज्यादा बजट खर्च किया है। अभी तक बड़े रेलवे स्टेशनों को ही संवारने का काम किया जा रहा था, लेकिन अब रेलवे ने छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी ध्यान देना शुरू किया है। दिल्ली डिवीजन ने दिल्ली क्षेत्र के सभी करीब 20 रेलवे स्टेशनों को आकर्षक लुक देने का प्लान तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 2 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।
विनायल पेंटिंग से दिया जाएगा आकर्षक लुक
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि स्टेशन के मुख्य द्वार व मुख्य इमारत को संवारना जाएगा। आकर्षक लुक देने के लिए बाहर व अंदर के इंटीरियर पर विनायल पेंटिंग का इस्तेमाल होगा। सबसे अहम बात यह है कि विनायल पेंटिंग बहुत ही कम लागत में आती है। अधिकारी ने बताया कि इस काम को पूरा करने के लिए चार महीने का टारगेट रखा गया है। हालांकि लॉकडाउन के चलते डेडलाइन में फेरबदल हो सकता है।
ये हैं दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशन
दिल्ली शाहदरा, दिल्ली कैंट, बादली, होलंबी, बिजवासन, सफदरजंग, बरार स्कवायर, शकूरबस्ती, पालम, पटेल नगर, आनंद विहार हॉल्ट, आदर्श नगर, दयाबस्ती, दिल्ली किशनगंज, ओखला, तिलक ब्रिज, शिवाजी ब्रिज, तुगलकाबाद आदि।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ebfefU
via IFTTT
No comments:
Post a Comment