गर्मी में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए निगम ने डाबरी सबस्टेशन की क्षमता बढ़ाने की तैयारी की है। एचवीपीएनएल की ओर से सबस्टेशन में 25/31.5 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इससे करीब 20 हजार लोगों को बिजली कटौती से राहत मिलेगी। डाबरी सबस्टेशन से सेक्टर-23ए और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के दो अर्बन फीडर चलते हैं। इन इलाकों में करीब 20 हजार लोग करते हैं। इसके साथ ही सबस्टेशन से सेक्टर-24 और मुजेसर क्षेत्र के करीब पांच हजार उद्योग भी जुड़े हुए हैं।
इन उद्योगों को बिजली आपूर्ति यहीं से की जाती है। वर्तमान में सबस्टेशन की करीब 28 एमवीए की क्षमता है। नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद सबस्टेशन की क्षमता बढ़कर करीब 41 एवीए हो जाएगी। इस समय गर्मी बढ़ने के साथ घरों में एसी, फ्रीज, कूलर चल रहे हैं। इससे बिजली की डिमांड बढ़ गई है। डिमांड और सप्लाई में अंतर होने से फॉल्ट और ब्रेकडाउन की समस्या भी बढ़ गई। फाल्ट के कारण एक बार बिजली जाने पर लोगों को 4-4 घंटे बिजली कटौती से जूझना पड़ता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XDViMn
via IFTTT
No comments:
Post a Comment