नार्थ ईस्ट दिल्ली में ईद से ठीक पहले कुछ शरारती तत्वों ने फिर से माहौल खराब करने की कोशिश की। करीब दर्जन भर युवकों ने धर्म विशेष के दो युवकों से जबरन धार्मिक नारे लगवाए । इस बात पर जब विरोध किया गया तो दोनों युवकों के साथ मारपीट की गई और बाइक भी तोड़ दी। किसी तरह दोनों युवकों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाय। यहां हालात बिगड़ने की आशंका को देख पुलिस ने भारी सुरक्षा बल को तैनात कर दिया और दोनों समुदाय के लोगों से मीटिंग कर शांति बनाए रखने की अपील की।
पुलिस ने बताया मौजपुर के विजय पार्क में दोनों युवक परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार को वे जाफराबाद मे एक लड़के को डॉक्टर के यहां से दिखाकर घर लौट रहे थे। मौजपुर रेड लाइट पर बाइक खत्म हो जाने पर इन्हीं में से एक युवक धक्का मारकर उसे आगे ले जाने लगा। इस दौरान दो युवक से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों युवकों के धर्म के बारे में आरोपियों ने टिप्पणी की और गाली गलौच की। उन युवकों ने अपने साथियों को भी वहां पर बुला लिया।
इसके बाद दोनों पीड़ित युवकों से जबरन धार्मिक नारे लगाने के लिए कहा गया, जिस पर इंकार करने उनकी बुरी तरह पिटाई कर बाइक तोड़ दी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। उनका किसी बड़े राजनीतिक दल से जुड़ा होना बताया गया है। फिलहाल पुलिस मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही है, ताकि अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने पीड़ित युवकों के खिलाफ भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के तहत कानूनी कार्रवाई की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3edeWp0
via IFTTT
No comments:
Post a Comment