
दिल्ली के 800 से अधिक स्टूडेंट्स को कोटा से लाने के लिए सिविल डिफेंस, पुलिस कर्मी और समाज कल्याण विभाग अधिकारियों के साथ शुक्रवार रात को गई 45 बसें शनिवार रात 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना होनी शुरू हो गईं। बसों में एक सीट पर एक स्टूडेंट को बैठाया गया है। एक बस में 20 स्टूडेंट्स आएंगे।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रात को बसों की फोटो के साथ ट्वीट करके बताया कि 8-9 घंटे सफर के बाद बसें 5 बजे दिल्ली के आईएसबीटी में पहुंच जाएगी। यहां आने के बाद सभी स्टूडेंट्स की मेडिकल जांच करवाकर डीटीसी बसों से उनके घर तक छोड़ा जाएगा। जो स्टूडेंट्स आ रहे हैं, उनके अभिभावकों से परिवहन मंत्री ने अनुरोध किया है कि वो आईएसबीटी तक ना आएं। सभी बच्चों की जांच करवाकर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KQEoEf
via IFTTT
No comments:
Post a Comment