(नीरज आर्या).कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की खबर लोगों में भयभीत कर रही है। ऐसी ही एक घटना राजनगर पार्ट टू पालम इलाके में हुई, जहां पिछले कई दिन से यूट्यूब पर कोरोना के वीडियो देख रही नौंवी कक्षा की छात्रा इतनी डर गई कि उसने जान देने की ठान ली। वह खुद को कोरोना संक्रमित समझ मां-बाप से दूरियां बनाने लगी। उसे समझाया भी गया लेकिन वह नहीं मानी और उसने घर की दूसरी मंजिल (छत) से नीचे छलांग लगा दी।
इस घटना में डॉक्टर ने उसकी जान तो बचा ली, लेकिन वह गहरे सदमे में है। बहरहाल, अभी इस छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक के एक पुलिस अधिकारी ने बताया 16 वर्षीय लड़की अपने माता पिता के साथ राजनगर पार्ट टू इलाके में रहती है। उसके पिता प्राइवेट जॉब करते हैं। यह लड़की एक सरकारी स्कूल में नौंवी कक्षा की छात्रा है। लॉकडाउन के कारण लम्बे वक्त से स्कूल बंद हैं, जिसके चलते छात्रा का पूरा दिन घर की चार दिवारी में ही बीतता। कई दिन से वह मोबाइल यूटयूब पर कोरोना से सम्बंधित अपलोड किए गए वीडियो देख रही थी। कोई लक्षण महसूस होने पर उसे लगा कि संभवत: वह भी इस बीमारी की चपेट में आ गई है। वह गुमसुम और परेशान रहने लगी।
आखिरकार, रविवार को वह घर की दूसरी मंजिल छत पर गई, जहां से उसने नीचे छलांग लगा दी। एक युवक ने उसे नीचे गिरते देखा तो फौरन मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम मंें दी। उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गए। उसे अंदरूनी चोटें आई हैं। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंच उसके माता पिता से बात की।
छात्रा के पिता ने कहा कि उसकी बेटी कह रही थी उसे कोरोना है। आप मेरे पास मत अाओ, वरना आपको भी हो जाएगा। पुलिस को उसकी माता ने जानकारी दी कि बेटी काे कोई बीमारी नहीं है। वो ठीक है और काेरोना वाली कोई बात नहीं। अभी यह छात्रा गहरे सदमे में हैं। इस छात्रा की पुलिस पहले काउंसलिंग करवाएगी और फिर उससे बात कर घटना की मूल वजह जानने का प्रयास करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b4NTtS
via IFTTT
No comments:
Post a Comment