
गुड़गांव में रविवार को 9 नए केस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे पॉजिटिव केस की कुल संख्या बढ़कर 271 हो गई है। वहीं राहत की बात ये है कि रविवार को 12 पेशंट के रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जिससे अब एक्टिव केस की संख्या 105 है, जो अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट हैं। जिनमें से 50 से अधिक पेशंट ईएसआईसी अस्पताल में एडमिट हैं जबकि अन्य प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट कराए गए हैं। वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की नई गाइड लाइन के अनुसार अब पॉजिटिव पेशंट को होम आइसोलेशन कर सकते हैं, लेकिन ऐसे पेशंट को घर में ही रहना होता है।
गुड़गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पॉजिटिव पेशंट बाहर घूमते मिला, जिसे बाद में अस्पताल में एडमिट किया गया है। गुड़गांव में कोरोना पेशंट की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को 9 नए पेशंट मिलने के साथ ही कुल संख्या 271 हो गई। मई महीने के आंकड़ों की बात की जाए तो मई महीने के 24 दिन में ही 214 केस सामने आ चुके हैं। जबकि मार्च व अप्रैल महीने में कुल 57 केस ही गुड़गांव में पाए गए थे।
संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेट करना पड़ा महंगा
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की ओर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट करने की जारी गाइडलाइन अब दूसरों के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है। नई गाइडलाइन के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट करना भी शुरू कर दिया है, लेकिन संक्रमित होम आइसोलेशन के नियमों का पालन करने की बजाय घर से बाहर खुलेआम घूम रहे हैं और दूसरे लोगों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।
ताजा मामला शनिवार को प्रेमपुरी इलाके से सामने आया है। स्थानीय लोगों की ओर से संक्रमित के बाहर घूमने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को दी गई। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच संक्रमित को घर से बाहर घूमते पकड़ा। बाद में उसे ईएसआई अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।
पुलिस निरीक्षण करने संक्रमित युवक के घर पहुंची, मिला बाहर
सेक्टर-32 के पास स्थित प्रेमपुरी में शुक्रवार को एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। युवक में ज्यादा लक्षण न दिखने पर उसे नई गाइडलाइन के अनुसार घर पर ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया था, लेकिन युवक होम आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं कर रहा था। वह खुलेआम घर से बाहर घूम रहा था और अन्य लोगों में भी संक्रमण फैलाने का खतरा पैदा कर रहा था।
स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत जिला स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को भी दी। शनिवार सुबह विभाग की टीम और पुलिस औचक निरीक्षण करने संक्रमित युवक के घर पहुंची, तो युवक उन्हें घर से बाहर ही गली में घूमता हुआ मिला। इसपर पहले तो टीम ने युवक को काफी फटकार लगाई। बाद में इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WWyd8l
via IFTTT
No comments:
Post a Comment