जिले के विभिन्न औद्योगिक संगठनों ने एमएसएमई के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को इंडस्ट्री के सामने आने वाली समस्याएं बताकर उनका समाधान करने की गुजारिश की। केंद्रीय मंत्री ऑनलाइन के जरिए देशभर के विभिन्न एमएसएमई के प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे। कनफेडरेशन ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंटरेक्शन मीट में 8000 से अधिक औद्योगिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम में फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, फरीदाबाद स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और लघु उद्योग भारती के उद्यमी शामिल हुए। फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान एचके बतरा, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान वीरभान शर्मा ने वेतन संबंधी समस्या केंद्रीय मंत्री के सामने रखा।
उद्यमियों ने कहा अप्रैल ही नहीं आगे तीन-चार माह का वेतन जो सितंबर 2020 तक बनता है, उसे सरकार प्रदान करे। उन्होंने अप्रैल, मई और जून का वेतन ईएसआईसी द्वारा प्रदान करने की मांग करते हुए कहा कि ईएसआई के पास 80,000 करोड़ का फंड है। जिसे मौजूदा समय में प्रयोग किया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2znS3jM
via IFTTT
No comments:
Post a Comment