
दिल्ली में लॉकडाउन 4.0 में ढील के बाद लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। लगातार पांच दिनों से संक्रमितों का आकड़ा 500 के पार पहुंच रहा है। शनिवार को पिछले 24 घंटे में 591 नए कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए। वहीं, 23 नए कोरोना मौत के मामले आए है। यह मौत डेथ ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर है।
वहीं, 370 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 12910 पहुंच गई है। वहीं, अब तक कोरोना से 231 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कुल 6267 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए। दिल्ली में अभी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6412 हैं।
212 मरीज आक्सीजन और वेंटीलेंटर पर
दिल्ली सरकार के निजी और सरकारी अस्पताल में 1886 मरीज भर्ती है। इसमें 184 मरीज आईसीयू और 27 मरीज आक्सीजन पर है। इसके अलावा कोविड हेल्थ सेंटर में 101 और कोविड केयर सेंटर में 488 मरीज भर्ती है। वहीं, अभी तक 3086 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है। अभी तक 1 लाख 65 हजार 47 लोगों की जांच हो चुकी है।
इसलिए बढ़ रही मौत की संख्या
सरकार ने कोरोना संक्रमितों की मौत के सही कारण पता लगाने के लिए डेथ ऑडिट कमेटी बनाई है। यह डेथ ऑडिट कमेटी सभी अस्पताल में होने वाली मौत का अस्पतालों से मिलने वाली केस सीट के आधार पर रिपोर्ट बनाती है। सरकार की तरफ अस्पतालों की तरफ से केस सीट समय पर नहीं मिलने को कारण बताया गया था। दरअसल सरकार डेथ कमिटी की रिपोर्ट के बाद ही कोरोना से मौत को रिपोर्ट में जुड़ रही है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zpw5gu
via IFTTT
No comments:
Post a Comment