
आईएमटी मानेसर के नजदीक खोह के सरकारी स्कूल में उस समय टकराव की स्थिति बन गई जब करीब पांच हजार प्रवासी मजदूर अपने प्रदेश जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पहुंच गए। प्रवासियों के रजिस्ट्रेशन करने के लिए सरकारी स्कूल में पंचायत सचिव फार्म लेकर पहुंचे थे। इसके बाद इतनी भीड़ जुट गई कि वहां से जैसे ही पुलिस ने खदेड़ने का प्रयास किया तो भगदड़ मच गई। रविवार को जैसे ही स्कूल में प्रवासी मजदूरों को घर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन होने की जानकारी मिली तो उसी समय लगभग करीब पांच हजार मजदूर एकत्रित हो गए, जिससे स्कूल में भारी भीड़ हो गई। वहीं गांव के सरपंच राजेन्द्र ने बताया हर रोज करीब स्थानीय लोग पांच हजार मजदूरों को सुबह और शाम खाना वितरित करते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yeZd9N
via IFTTT
No comments:
Post a Comment